कुरुक्षेत्र| (ईशान टाइम्स )ब्राह्मण सभा हरियांणा के आवाहन पर कुरुक्षेत्र के ब्राह्मण धर्मशाला में हरियाणा में पिछले दिनों आरक्षण और जातिगत आतंकवाद पर समीक्षा और समाधान पर समस्त हरियाणा से ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधी और पदादिकारी उपस्थित हुए|
बैठक में प्रदेश और भारत सरकार से समान नागरिक आचार संहिता का पालन करने और समान शिक्षा-स्वास्थ्य सेवा -समान सुरक्षाऔर समान रोजगार की गारंटी की मांग की गई
बैठक में सभी ब्राह्मण सभाओं और ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर इकठा करने के लिए हर जिले में 5 -5 लोगों की तालमेल कमिटी का गठन करने पर प्रस्ताव पेश किया गया |
बैठक में भारतीय ब्राह्मण बैंक की स्थापना करने का प्रस्ताव भी रखा गया
बैठक में प्रदेश में भाई चारा हेतु जिओ और जीने दो के सिधांत पर शांति की अपील की गई |
बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण सभा हरियाणा के प्रधान पंडित जिले सिंह पिचोलिया ने और सञ्चालन पंडित अमन शर्मा तरावडी ने किया
बैठक को संबोधित करने वाले वक्ताओं में प्रमुख , पंडित जिले सिंह पिचोरिया , पंडित केसव राम झझर, आजाद सिंह दीवान ,नरेश शर्मा ,दर्म्बिर गोड, रोहित गोतम (पानीपत ), उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शर्मा ( मेरठ ),पंडित अनूप शर्मा हन्देसरा पंजाब ,डा. अशोक शर्मा , वरिस्थ पत्रकार और एन यु जे की राष्ट्रिय कार्यसमिति सदस्य संजय राय ( पंचकुला ), भगवान परसुराम ब्राह्मण सभा के प्रधान जितेंदर शर्मा ( पंचकुला ) डा. नन्द किशोर शर्मा ( अम्बाला )पंडित वरुण वसिस्ठ , पंडित रमेश हरियाणा (रोहतक ),पंडित कुलदीप शर्मा ( रोहतक ), और पंडित लक्ष्मी कान्त शर्मा ( कुरुक्षेत्र)इत्यादि वक्ताओं ने संबोधित किया |
बैठक में आरक्षण आन्दोलन में निर्दोष मृतक लोगों के आश्रितों को मुआवजा देने , आरक्षण को पूर्ण रूप से ख़त्म किये जाने मांग पर आन्दोलन किये जाने बात पर सहमती बनी , साथ ही कोई भी आन्दोलन हिंसक न हो पर भी बल दिया , वक्ताओं ने पुरे समाज को एकता और मजबूती से समाज को आगे बढ़ने बढाने के लिए युवाओं को आगे बढ़ने पर जोर दिया |
Home / National News / ब्राह्मण सभा की आरक्षण आन्दोलन पर बिरादरी समीक्षा बैठक कुरुक्षेत्र में संपन्न