दिनांक 24.01.2021 , (ishantimes) मौलीजागरा के चरन सिंह कोलोनी चंडीगढ़ मकान नंबर 490 वाली गली में आज सुबह मे गाय की कटी टांग मिलने से हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। इसकी सभी धार्मिक संस्थाओं ने कड़ा विरोध किया इस मौके पर शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही चरण सिंह कॉलोनी में एक गाय की कटी हुई सर मिली थी जो पुलिस प्रशासन मोली जगरा थाना एफ आई आर दर्ज किया आज फिर उसी जगह पर गायकी कटी हुई टांग मिलने से यह साबित हो रहा है कि कोई शरारती तत्व यहां पर भाईचारा बिगाड़ने में लगा हुआ है तिवारी ने चंडीगढ़ के एसएसपी से मांग किया कि इसके लिए स्पेशल टीम गठन किया जाए और पता लगाया जाए कि कौन सा शरारती तत्व है जो बार-बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है
और माहौल खराब करने का प्रयास कर रहा है काफी गंभीर विषय है चंडीगढ़ प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए ना की हल्के में क्योंकि यह एक धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है और बार-बार यह हरकत करने से यह प्रतीत होता है कि यह कोई विशेष व्यक्ति एक समुदाय की भावनाओं को भड़का रहा है जो की ठीक नहीं है लोगों ने मौली जागरा थाना मे थाना प्रभारी जुलेदान सिंह को इसकी लिखित शिकायत भी दी इस मौके पर कांग्रेसी नेता लेखपाल, संजीत चौधरी शशिकांत रमेश चौधरी, मंजीत कुमार पिंट, विनय मिश्रा आदि नेताओं ने ऐसी हरकतों के कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन समय रहते हुए अगर करवाई नहीं की तो एक दिन यह मामला बड़ा हो जाएगा प्रशासन को चाहिए कि अति विलंब ना करते हुए इसके ऊपर करवाई करें |