(ishantimes),नगर निगम चुनाव प्रचार के कुछ दिन बाकी, जिसको देखते हुए आज पंचकूला के वार्डो में अलग अलग प्रत्याशियों ने प्रचार में ज़ोर दिखाया, वही सेक्टर 21 के वार्ड 13 से कांग्रेस प्रत्याशी नवीन बंसल डोर तो डोर अपील करते नज़र आए| उनकी पूरी टीम सेक्टर के अलग अलग हिस्सों में प्रचार करते नज़र आए, नवीन ने बताया की सेक्टर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं है जिसके बारे में पहले भी बहुत सी शिकायते मिली थी, उसी के साथ ही मद्रासी कॉलोनी के लोगो से भी मुलाक़ात की थी |
कांग्रेस के अन्य प्रत्याशी भी अब मैदान में अपना जोर दिखते नज़र आए , इस कैंपेन में महिलाए भी मोर्चा संभालती नज़र आई, नवीन ने सेक्टर के निवासियों से अपील की कि वह लोग सोच समझ कर व पिछले कार्यो को देखते हुए वोट देने जाए | इसके साथ ही उन्होंने सेक्टर के rwa के विकास की योजनाओ पर भी बात की |